8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल की जनता के लिए आशा की किरण है एसआईआर, बोले शुभेंदु अधिकारी

SIR Bengal 2026: भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की जनता के लिए एसआईआर आशा की किरण की तरह है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से एसआईआर की प्रक्रिया को रोकने की मांग की है, यह दर्शाता है कि उन्होंने चुनाव से पहले ही हार मान ली है. अधिकारी ने चुनाव आयोग को एक चिट्ठी भी लिखी है. चिट्ठी में क्या-क्या लिखा है, यहां पढ़ें.

SIR Bengal 2026: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को ‘निडरतापूर्वक’ जारी रखने का आग्रह किया. शुभेंदु ने यह पत्र ममता बनर्जी की ओर से चुनाव आयोग से एसआईआर की प्रक्रिया रोकने की मांग करने वाली चिट्ठी लिखे जाने के 2 दिन बाद लिखा है.

शुभेंदु बोले- सीएम का एसआईआर रोकने का आह्वान हार स्वीकार करने से कम नहीं

शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री की ओर से एसआईआर को ‘रोकने’ का आह्वान ‘हार स्वीकार करने’ से कम नहीं है. यह उनके कार्यकाल की पहचान बने ‘चुनावी कदाचार को जारी रखने की एक शर्मनाक कोशिश’ है.

झूठी कहानी गढ़ रही हैं ममता बनर्जी – नेता प्रतिपक्ष

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की ‘शिकायतों की लंबी सूची’ न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि निर्वाचन आयोग को ‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’ बताकर बदनाम करने और आम लोगों के बीच परेशान होने तथा मताधिकार से वंचित किये जाने की झूठी कहानी गढ़ने की जुगत है.

मैं निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि वह लोकतांत्रिक जनसमूह के अटूट समर्थन से सशक्त होकर निडरतापूर्वक एसआईआर को आगे बढ़ाये. यह प्रक्रिया संविधान पर हमला नहीं, बल्कि उसकी सच्ची पुष्टि है, जो हमारे चुनावों पर लंबे समय से छाये अंधकार को दूर करती है.

शुभेंदु अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी

SIR Bengal 2026: तृणमूल रच रहा है भ्रम का जाल

शुभेंदु अधिकारी ने ‘एक्स’ पर साझा किये गये पत्र में दावा किया कि इसके विपरीत, पश्चिम बंगाल की जनता ने एसआईआर को आशा की किरण के रूप में देखा है. ‘चिंता और परेशानी’ की उनकी झूठी कहानी तृणमूल द्वारा रचा गया एक भ्रम का जाल है, जिसे उन लोगों ने तोड़ दिया है, जो उनकी संरक्षण की राजनीति को नकारते हैं और निष्पक्ष मतदान को तरजीह देते हैं.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बेवजह की जल्दबाजी और अपर्याप्त तैयारी के आरोप गलत – अधिकारी

बेवजह की जल्दबाजी और अपर्याप्त तैयारी के आरोपों को खारिज करते हुए अधिकारी ने कहा कि राज्य में 50,000 से अधिक बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) और मतदाता पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) को इस पुनरीक्षण प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण दिया गया है.

टीएमसी वाले अफसरों को डराकर एसआईआर को बाधित करने का कर रहे प्रयास – शुभेंदु

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और तृणमूल सदस्य जमीनी स्तर के अधिकारियों को डरा-धमकाकर और गलत सूचना फैलाकर एसआईआर में बाधा डालने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले, 3 जनवरी को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयुक्त से राज्य में ‘मनमानी और त्रुटिपूर्ण’ एसआईआर को रोकने का आग्रह किया था.

इसे भी पढ़ें

बंगाल में सरस्वती की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करना हिंदुओं पर हमले के जैसा, बोले शुभेंदु अधिकारी

एसआइआर प्रक्रिया के दौरान हुईं मौतों पर शुभेंदु का बयान असंवेदनशील

Bengal News: SIR मामले में चुनाव आयोग का बंगाल प्रशासन पर सख्त टिप्पणी, शुभेंदु अधिकारी ने डीजीपी पर बोला हमला

अप्रैल के बाद विपक्ष में रहेगी तृणमूल: शुभेंदु अधिकारी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel