कोलकाता. भाजपा विधायक व राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में रहेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही एसआइआर प्रक्रिया से यह संकेत मिल रहा है कि चुनाव में क्या परिणाम आने वाले हैं. मालदा जिले के चांचल में परिवर्तन संकल्प यात्रा के तहत आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यदि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है, तो आम लोगों के लिए बेहतर और पारदर्शी कल्याणकारी योजनाएं लागू की जायेंगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह यह झूठ फैला रही है कि भाजपा सत्ता में आने पर ममता बनर्जी सरकार की महिलाओं को वित्तीय सहायता देने वाली योजनाओं को बंद कर देगी. अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल के बाद तृणमूल कांग्रेस विपक्षी पार्टी बन जायेगी. उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच मतों का अंतर केवल 40 लाख था. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा एसआइआर प्रक्रिया के तहत प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची से अब तक 58 लाख नाम हटाये जा चुके हैं. उन्होंने आगे दावा किया कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में हिंदू वोट एकजुट हुआ, तो भाजपा 220 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. शुभेंदु अधिकारी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के बाद मालदा का दौरा कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के विरोध के बावजूद राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू कर दिया गया है. अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि यह अधिनियम पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होगा, लेकिन बाद में इसे लागू कर दिया गया. अधिकारी ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में शांति और विकास चाहती है, जबकि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व मतों के लिए विभाजनकारी राजनीति और मुसलमानों के तुष्टीकरण में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल में गुजरात के तर्ज पर औद्योगिक विकास और उत्तर प्रदेश व बिहार जैसी सुशासन व्यवस्था लागू करना चाहती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार पर झूठा आरोप लगा रही है कि राज्य को आवास और मनरेगा योजनाओं के लिए धन नहीं दिया गया. अधिकारी के अनुसार, इन योजनाओं के लिए जारी की गयी राशि को अनधिकृत लाभार्थियों ने हड़प लिया. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनती है, तो प्रत्येक लाभार्थी को आवास के लिए तीन लाख रुपये दिये जायेंगे. दुर्गा पूजा में हस्तक्षेप का आरोप, भाजपा ने ममता सरकार को घेरा कोलकाता. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर एक बार फिर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है. भाजपा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए तृणमूल कांग्रेस सरकार पर दुर्गा पूजा से जुड़े आयोजनों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया. पार्टी का दावा है कि तृणमूल कांग्रेस सरकार मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए बार-बार दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण हिंदू पर्व से समझौता करती रही है. भाजपा के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के कथित विरोध के बाद कई अवसरों पर मां दुर्गा की पूजा को रोका गया था. भाजपा ने इन घटनाओं को धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला करार देते हुए कहा कि उस समय राज्य सरकार ने हिंदू समाज की भावनाओं की अनदेखी की. पार्टी का कहना है कि इस तरह के फैसले राज्य में दुर्गा पूजा जैसे सबसे बड़े हिंदू पर्व की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सरकार को हिंदू विरोधी शासन बताते हुए आरोप लगाया कि उसके कार्यकाल में धार्मिक आस्थाओं को राजनीतिक हितों के लिए बार-बार दरकिनार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

