8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal News: SIR मामले में चुनाव आयोग का बंगाल प्रशासन पर सख्त टिप्पणी, शुभेंदु अधिकारी ने डीजीपी पर बोला हमला

Bengal News: भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग इसे 'गंभीर चूक' कहता है, वो इसे लोकतंत्र के खिलाफ राजद्रोह कहते हैं. डीजीपी का जिक्र करते हुए अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस प्रशासन राजनीतिक मजबूरियों से ग्रस्त है.

Bengal News: कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार पर तीखा हमला बोला है. इससे पहले आयोग ने दक्षिण 24 परगना जिले में भीड़ द्वारा एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के कथित घेराव की घटना को लेकर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी है. निर्वाचन आयोग ने 29 दिसंबर को मगराहट क्षेत्र में हुई एक घटना के संबंध में “गंभीर सुरक्षा चूक” की ओर इशारा किया, जिसमें चुनावी सूची के पर्यवेक्षक सी मुरुगन (आईएएस अधिकारी) को कथित तौर पर घेर लिया गया और उनके वाहन को नुकसान पहुंचाया गया.

तृणमूल के आगे मजबूर प्रशासन

आयोग ने राज्य अधिकारियों से मंगलवार (छह जनवरी) तक एटीआर प्रस्तुत करने को कहा है.’एक्स’ पर एक पोस्ट में, अधिकारी ने आयोग के हस्तक्षेप को राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी के लिए “एक करारा सबक” बताया.उन्होंने उस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग इसे ‘गंभीर चूक’ कहता है, वो इसे लोकतंत्र के खिलाफ राजद्रोह कहते हैं. डीजीपी का जिक्र करते हुए अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस प्रशासन राजनीतिक मजबूरियों से ग्रस्त है.

घटना में शामिल लोगों की पहचान का दावा

अधिकारी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पुलिस को घटना में शामिल लोगों की पहचान करने वाले “स्पष्ट फुटेज” उपलब्ध कराए हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें उन्होंने मुख्य साजिशकर्ता बताया है.यह घटना मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुनवाई के दौरान हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने मुरुगन के वाहन को घेर लिया था.आयोग ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई कि अग्रिम सूचना के बावजूद संवेदनशील प्रखंडों में पर्यवेक्षक को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं की गई. चुनाव आयोग ने इस घटना के बाद प्रशासन को सतर्क रहने को कहा है.

Also Read: Bengal News: लक्ष्मी भंडार योजना पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी, भड़की टीएमसी

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel