29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई की शादी में नहीं पहुंचे शुभेंदु

विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के अपने भाई व कांथी के सांसद सौमेंदु अधिकारी की शादी में शामिल नहीं होने के बाद से अटकलें लग रही हैं.

संवाददाता, कोलकाता

विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी के अपने भाई व कांथी के सांसद सौमेंदु अधिकारी की शादी में शामिल नहीं होने के बाद से अटकलें लग रही हैं. कांथी के शिशिरकुंजा निवासी 42 वर्षीय सौमेंदु अधिकारी तृणमूल के पूर्व सांसद शिशिर अधिकारी के सबसे छोटे बेटे हैं.

सौमेंदु ने सोमवार रात यानी तीन मार्च को महिषादल के बसुलिया इलाके की निवासी सोनाक्षी अधिकारी से शादी कर ली. दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से संबंध हैं. एमए पास सोनाक्षी के पिता सत्यचरण अधिकारी राज्य पुलिस में थे. शादी में दोनों परिवारों के सदस्यों के अलावा प्रदेश भाजपा के कई शीर्ष नेता भी मौजूद थे. हालांकि, राज्य के नेता प्रति प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी शादी के दौरान मौजूद नहीं थे. सूत्रों ने बताया कि वह राजनीतिक कार्यक्रम के कारण अपनी भाई की शादी में शामिल नहीं हो सके. बता दें कि सौमेंदु ने गत शुक्रवार को सोनाक्षी से गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद दंपती ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर सोमवार को कांथी के भाजपा सांसद ने शुभ मुहूर्त देख कर आधिकारिक रूप से विवाह कर लिया.

हालांकि, शुभेंदु अधिकारी के शादी में मौजूद नहीं होने से स्वाभाविक रूप से अटकलें शुरू हो गयी हैं. वहीं, अधिकारी परिवार और भाजपा सूत्रों के अनुसार, शुभेंदु शादी के दौरान संदेशखाली में थे. संदेशखाली के भाजपा नेता विकास सिंह की बेटी की शादी सोमवार को थी. वह उस शादी में शामिल होने पहुंचे थे. गौरतलब है कि संदेशखाली आंदोलन के दौरान पुलिस ने भाजपा नेता विकास सिंह को गिरफ्तार किया था. जमानत पर रिहा होने के बाद पुलिस ने उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में विकास को रिहा कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें