कल्याणी. नदिया जिले के एथलीटों ने विश्व राष्ट्रीय योग फिटनेस महासंघ ने शानदार सफलता हासिल की. कृष्णानगर आस्था योग केंद्र से एक और पूरे नदिया जिला से नौ एथलीट राजीव गांधी इंदौर स्टेडियम में विश्व राष्ट्रीय योग खेल फिटनेस महासंघ में शामिल हुए. वहां, श्रीतमा विश्वास ने सब-जूनियर वर्ग और प्रणति बर्मन ने सीनियर वर्ग में बंगाल के कई अन्य एथलीटों के साथ जीत हासिल की. कृष्णनगर आस्था योग केंद्र के कई छात्र हर साल योग प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं. इस साल भी कोई अपवाद नहीं रहा. कृष्णानगर के चशापाड़ा निवासी श्रीतमा विश्वास ने विश्व राष्ट्रीय योग खेल फिटनेस महासंघ में सब-जूनियर वर्ग, यानी पारंपरिक, में स्वर्ण और कांस्य पदक जीते. वहीं, प्रणति बर्मन ने सीनियर वर्ग में चैंपियन ऑफ द चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इसके अलावा, बंगाल के अन्य प्रतिभागियों ने भी विभिन्न श्रेणियों में पदक जीते. अगले महीने, श्रीतमा और प्रणतिरा एक नयी प्रतियोगिता में भाग लेंगी. हालांकि, इस बार देश के अंदर नहीं, बल्कि ये नौ प्रतियोगी एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए सुदूर मलेशिया जाएंगी. कृष्णानगर गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा श्रीतमा अभी चौथी कक्षा में है. उसका सपना बड़ी होकर पुलिस अधिकारी बनने का है. स्वाभाविक रूप से, उसकी सफलता से परिवार में खुशी की लहर है. परिवार में हर कोई श्रीतमा की जीत को लेकर आशावादी था. वह सोमवार शाम को घर लौट आयी. मंगलवार को श्रीतमा का उनके संगठन द्वारा माला पहना कर और केक काटकर स्वागत किया गया. उनकी मां सुपर्णा विश्वास ने कहा कि हमारी छोटी बच्ची विजेता बनकर लौटी है. जिससे हमारे परिवार को गर्व हुआ है. हम हमेशा उसके साथ हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वह और आगे बढ़े. न केवल अपने लिये, बल्कि देश और दुनिया के लिए भी, वह संघर्ष करके और अधिक सम्मान हासिल कर सके. दूसरी ओर, उनके संगठन की प्रमुख बिपाशा मुखर्जी ने कहा कि हम श्रीतमा के लिए बहुत खुश हैं. इस बार वह मलेशिया जायेगी. हम प्रार्थना करते हैं कि वह विदेश जाकर भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और देश का नाम रोशन करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

