तीर्थयात्रियों की सुविधा का रखा जा रहा खास ख्याल
आरपीएफ सतर्क, भीड़ प्रबंधन और सहायता बढ़ाई गयी
संवाददाता, कोलकाता.
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे के भी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. खासकर हावड़ा, सियालदह, बर्दवान, आसनसोल और मालदा टाउन जैसे बड़े स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ायी गयी है. इन स्टेशनों पर आरपीएफ के साथ आरपीएफ के विशेष बल को तैनात किया गया है. मेल, एक्सप्रेस और विशेष ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पूर्व रेलवे के पीआरओ दिप्तीमय दत्त ने बताया कि पूर्व रेलवे के सभी स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के बेहतर प्रबंधन आरपीएफ द्वारा किया गया है. हालांकि किसी भी स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ की खबर नहीं मिली है.
एक रेल अधिकारी ने बताया कि मकर संक्रांति से ही हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त कर दिये गये थे. तबसे ही वही सुरक्षा व्यवस्था अभी-भी पूर्व रेलवे के बड़े स्टेशनों पर चल रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म, फुट-ओवर ब्रिज और स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. आरपीएफ के साथ वाणिज्यिक और अन्य कर्मचारियों को भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है. यह कर्मी जरूरतमंद तीर्थयात्रियों की सहायता भी कर रहे हैं.
सीसीटीवी से निगरानी : सीसीटीवी सिस्टम से स्टेशनों के निकास, प्रवेश और प्लेटफॉर्म एरिया में होने वाली भीड़ पर भी प्रशिक्षित रेल कर्मी निगरानी कर रहे हैं. किसी अनहोनी को रोकने के लिए स्टेशन में प्रवेश द्वारों पर ही यात्रियों के लगेज की जांच स्कैनर से हो रही है. भीड़भाड़ वाले इलाकों, ट्रेनों में खोजी कुत्तों की मदद से जांच की जा रही है. हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से भी यात्रियों की लगेज की जांच हो रही है. महिला आरपीएफ कांस्टेबल महिला यात्रियों की जांच कर रही हैं. यात्रियों को लावारिस वस्तुओं से बचने की सलाह दी जा रही है. अपराध की रोकथाम के लिए जेबकतरों, चोरी, चेन-स्नेचिंग और नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ स्टेशनों के चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी कर रही है.
स्टेशनों पर लगातार हो रहीं घोषणाएं : स्टेशनों पर लगातार सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं. जिसमें यात्रियों को मेल,एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही ट्रेनों के प्लेटफॉर्म परिवर्तनों के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है