23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजाबाजार में फल व्यवसायी की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

राजाबाज़ार इलाके में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर तनाव में हुए एक युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है.

संवाददाता, कोलकाता

राजाबाज़ार इलाके में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर तनाव में हुए एक युवक की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस घटना के मुख्य आरोपी को पड़ोसी राज्य झारखंड के गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और स्कूटर भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद मुस्लिम है. मृतक महबूब आलम की पत्नी ज़ाहिदा खातून की शिकायत के आधार पर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने छापेमारी कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है.

घटना 22 दिसंबर की है. उस दिन राजाबाज़ार क्रॉसिंग के सामने केसी. सेन स्ट्रीट में 41 वर्षीय महबूब आलम नामक फल बिक्रेता की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी. उसकी पत्नी ज़ाहिदा की शिकायत के आधार पर अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. पता चला है कि 22 तारीख की रात को आरोपी मोहम्मद मुस्लिम उर्फ मुस्लिम अंसारी ने काले स्कूटर पर केसी. सेन रोड के सामने एपीसी रोड पर महबूब आलम पर हमला किया था. चाकू से गोदकर उसकी हत्या करने के बाद वह स्कूटर पर भाग गया था. जब पुलिस ने उसकी हरकतों की जांच की, तो उन्हें पता चला कि मोहम्मद मुस्लिम राज्य छोड़कर भाग गया है.

आखिरकार पता चला कि हमलावर गिरिडीह के बिरनी के कपिलो गांव में छिपा हुआ है. वहां तलाशी लेने के बाद रविवार सुबह मोहम्मद मुस्लिम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया स्कूटर भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक महबूब आलम की पत्नी का उसके साथ अवैध संबंध था. इसी बात को लेकर तनाव था. इसी वजह से मोहम्मद मुस्लिम ने महबूब की हत्या कर दी. रविवार को पुलिस ने उसे गिरिडीह कोर्ट में पेश किया. इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को कोलकाता लाया जा रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel