9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूटाउन में आज दुर्गांगन का शिलान्यास करेंगी सीएम

मुख्यमंत्री न्यूटाउन में दुर्गांगन का सोमवार को शिलान्यास करेंगी.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी न्यूटाउन में दुर्गांगन का सोमवार को शिलान्यास करेंगी. न्यूटाउन बस स्टैंड के सामने एक्शन एरिया-1 में 17 एकड़ से ज्यादा जमीन पर इसे बनाया जा रहा है. नबान्न सूत्रों के मुताबिक दुर्गांगन को बनाने में करीब 262 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. शुरुआती डिजाइन के मुताबिक मेन गेट मंदिर के स्टाइल में बनाया जायेगा. वहां से दोनों तरफ हरी घास वाली मार्बल रोड से होकर मेन मंदिर के एंट्रेंस तक पहुंचा जा सकता है. शिलान्यास समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने लोगों को बुलाया गया है.

नबान्न सूत्रों ने बताया कि दुर्गांगन सिर्फ एक धार्मिक स्थल ही नहीं होगा, बल्कि बंगाल की कला, संस्कृति और विरासत का एक स्थायी सेंटर भी होगा. कला, विरासत और सांस्कृतिक को लेकर अलग से संरचना का निर्माण किया जायेगा.

प्रशासन को उम्मीद है कि यह दुर्गापूजा के लिए एक स्थायी आंगन बन कर उभरेगा. मुख्यमंत्री ने दुर्गांगन बनाने की जिम्मेदारी हिडको को दी है, जिसने दीघा में जगन्नाथ मंदिर के निर्माण किया था. प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार भविष्य में दुर्गांगन राज्य में एक प्रमुख पर्यटक और सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र भी बनेगा.

मुस्लिम मालिक के विरोध पर बदली गयी दुर्गांगन की जगह :

शुभेंदु कोलकाता. जमीन के मुस्लिम मालिक के एतराज के बाद न्यूटाउन में दुर्गांगन की जगह आखिरी समय में बदल दी गयी है. यह आरोप विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने लगाया है. रविवार को शुभेंदु ने आरोप लगाया कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि जब जमीन ली गयी थी, तो कुछ मुस्लिम लोगों के पास भी वहां जमीन थी. उन लोगों ने यहां दुर्गांगन बनाने को लेकर कड़ा एतराज किया. हालांकि शुभेंदु अधिकारी की ओर से आरोप लगाये जाने के बाद राज्य सरकार की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel