प्रतिनिधि, हुगली.
एक निजी स्कूल के अचानक बंद हो जाने से छात्रों के अभिभावक परेशान हैं. उन्होंने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया. बताया जा रहा है कि बंडेल रेलवे स्टेशन के पास स्थित शरतचंद्र बहुमुखी शिक्षा निकेतन नामक निजी स्कूल पिछले चार दशक से भी अधिक समय से संचालित हो रहा था. एक समय यह स्कूल छोटे से अस्थायी भवन में चलता था. बाद में शरतचंद्र इंस्टीट्यूट के परिसर में स्थानांतरित हो गया. विगत एक सप्ताह से स्कूल के गेट पर ताला लटका है. स्कूल बंद होने की खबर सुनकर कई पूर्व छात्र भी गुरुवार को वहां पहुंचे. अभिभावकों और पूर्व छात्रों का कहना है कि रेलवे ने अचानक स्कूल को बंद कर दिया. इससे बच्चों की शिक्षा बाधित हो गयी है. अब ये बच्चे कहां जायेंगे? यदि बंडेल में केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहा है, तो इन बच्चों को वहां प्रवेश दिया जाये या इनके लिए किसी वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था की जाये.
स्कूल के प्रधानाचार्य सुबोध चंद्र दास ने बताया कि 25 तारीख को रेलवे ने नोटिस जारी किया था. हमने कुछ समय मांगा था और डीआरएम से भी मुलाकात की थी. लेकिन अचानक स्कूल बंद होने से छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावकों का विरोध बढ़ता देख मौके पर आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के जवान पहुंचे और लोगों को हटाने की कोशिश की.
पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया जारी है. बंडेल स्टेशन और उसके आसपास के परित्यक्त क्वार्टरों में जो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं, उन्हें भी नोटिस जारी कर दिया गया है. रेलवे ने बंडेल जंक्शन स्टेशन के आधुनिकीकरण की योजना बनायी है, जिसके तहत कई परियोजनाएं शुरू की गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है