18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने कोर्ट में पेश की जांच की प्रगति रिपोर्ट

अदालत में उक्त रिपोर्ट को सौंपते हुए सीबीआइ ने दावा किया कि महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या एक बड़ी साजिश है.

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने शुक्रवार को सियालदह कोर्ट में जांच की प्रगति को लेकर स्थिति रिपोर्ट पेश की. सूत्रों के अनुसार, अदालत में उक्त रिपोर्ट को सौंपते हुए सीबीआइ ने दावा किया कि महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या एक बड़ी साजिश है. साक्ष्यों से छेड़छाड़ और घटना को छिपाने के प्रयासों के आरोपों की सीबीआइ की जांच लगभग पूरी हो चुकी है. केंद्रीय जांच एजेंसी जल्द मामले में पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी. उल्लेखनीय है कि आरजी कर मामले की सुनवाई 17 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में होनी है. पीड़िता के माता-पिता ने गत गुरुवार को ही नयी दिल्ली में सीबीआइ निदेशक से मुलाकात की थी. पिछले वर्ष नौ अगस्त को आरजी कर अस्पताल की एक महिला चिकित्सक का शव हॉस्पिटल के इमरजेंसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल से मिला था. जांच में दुष्कर्म व हत्या की बात सामने आयी. पहले ही कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और घटना में पुलिस का तत्कालीन सिविक वॉलंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया गया. बाद में कोलकाता हाइकोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ ने मामले की जांच जिम्मा संभाला, सियालदह कोर्ट ने संजय को दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें