एसएससी के 2016 की नियुक्ति प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में किया गया प्रदर्शन साल्टलेक. भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी द्वारा सॉल्टलेक के करुणामयी से पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के मुख्यालय विकास भवन तक निकाले जा रहे विरोध मार्च को शुक्रवार को पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई. यह प्रदर्शन 2016 एसएससी भर्ती प्रक्रिया में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में किया गया. दरअसल एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने लगभग 26,000 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा था. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थक राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तथा स्कूल भर्तियों में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सड़क पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन हटा दिया. छात्रों ने पुलिस से बचने के लिए अपना रास्ता बदलने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पहले ही विकास भवन की ओर जाने वाली सड़कों को घेर लिया था और प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अवरोधक लगा दिए थे. भाजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस के साथ बहस करते भी देखा गया. प्रदर्शन के दौरान एक छात्र नेता ने चिल्लाते हुए कहा : यह चोरों की सरकार है. उन्होंने नौकरियां बेचकर हजारों योग्य उम्मीदवारों का भविष्य बर्बाद कर दिया. हम बदलाव चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है