11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी 20 को नदिया में जनसभा को करेंगे संबोधित

राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को यहां का दौरा करेंगे.

राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के ताहेरपुर में आयोजित होगी सभा

राज्य के लिए कई नयी परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री संवाददाता, कोलकाताराज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को यहां का दौरा करेंगे. प्रदेश भाजपा महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि पीएम मोदी 20 दिसंबर को राज्य के दौरे पर रहेंगे. वह नदिया जिले के राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के ताहेरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले यहां एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां से राज्य के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. फिर वह जनसभा को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने ताहेरपुर में प्रस्तावित मैदान का दौरा किया, जहां पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित है.

एसआइआर को लेकर मतुआ समुदाय की आशंकाओं को दूर करने की करेंगे कोशिश

प्रधानमंत्री यहां विशेष तौर पर मतुआ समुदाय की समस्याओं से जुड़े विषयों पर चर्चा कर सकते हैं. प्रधानमंत्री की यह यात्रा हाल ही में राज्य के भाजपा नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद आयी है. कई सांसदों ने प्रधानमंत्री को एसआइआर प्रक्रिया को लेकर मतुआ समुदाय में फैल रही आशंका के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर इस अविश्वास को तुरंत दूर नहीं किया गया, तो 2026 के विधानसभा चुनावों में मतुआ-बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. भाजपा नेताओं के साथ चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel