नैहाटी. ऋषि अरविंद रोड इलाके में स्थित एक दुकान में शुक्रवार देर रात तोड़फोड़ की गयी. इससे इलाके के अन्य व्यवसायियों में भी आतंक है. जानकारी के मुताबिक, उक्त इलाके में शिउली दास की बैग व खिलौने की दुकान है. आरोप है कि स्थानीय एक प्रमोटर के निर्देश पर कुछ लोगों ने देर रात को दुकान की छत तोड़ दी. दुकान की मालकिन शिउली दास ने कहा है कि उनके ससुर की मौत के बाद दुकान उनका दामाद चलाता है. दुकान का किराया भी निरंतर देने के बावजूद उक्त हिस्से के मालिक ने जमीन को बिना बताये ही प्रमोटर को सौंप दिया है. पीड़िता ने नैहाटी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. नैहाटी के विधायक सनत दे ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जायेंगीय घटना में जो भी शामिल है, उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करेगी.
इधर, बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि यह तृणमूल के ही लोगों का अत्याचार है. अरविंद रोड इलाके में व्यवसायियों से रंगदारी ली जाती है. इलाके के ही एक प्रमोटर ने यह सब कराया है. इलाके में गुंडाराज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है