16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यंग ब्वॉयज क्लब ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर बनाया पंडाल

दर्शकों को मंडप के भीतर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के रूप में आक्रामक सैन्य कार्रवाई से जुड़ी ध्वनि के साथ फाइटर एयर क्राफ्ट के स्वर सुनने को मिलेंगे.

कोलकाता. अपनी भव्य कलात्मकता और समाज को जागरूक करनेवाली थीम के लिए प्रसिद्ध, मध्य कोलकाता के बहुचर्चित दुर्गापूजा कमेटियों में एक ‘यंग ब्वॉयज क्लब’ दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के जरिये भारत के सशस्त्र बलों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी स्थापना का 56वां वर्ष मना रही है. तारा चंद दत्ता स्ट्रीट और सेंट्रल एवेन्यू को रवींद्र सरणी से जोड़ने वाले एक ऐतिहासिक स्थल पर बने भव्य पूजा मंडप के भीतर जाते ही देश के वीर सैनिकों के साथ दर्शकों को भारतीय सेना के टैंकों और मिसाइलों की जीवंत प्रतिकृतियां देखने को मिलेंगी. दर्शकों को मंडप के भीतर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के रूप में आक्रामक सैन्य कार्रवाई से जुड़ी ध्वनि के साथ फाइटर एयर क्राफ्ट के स्वर सुनने को मिलेंगे. यंग बॉयज क्लब के मुख्य आयोजक राकेश सिंह ने कहा, इस थीम का मुख्य आकर्षण भारतीय सेना का सिर गौरव से ऊंचा करने वाली देश की वो दो वीर बेटियां, महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का सम्मान हैं. उनकी प्रतिकृतियां सेना में महिलाओं की शक्ति और नेतृत्व के सशक्त प्रतीक के रूप में मंडप में खड़ी मिलेंगी. इस वर्ष की थीम, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, हमारे देश के उन वीर सैनिकों को हमारी ओर से दी गयी श्रद्धांजलि है, जो साहस और समर्पण के साथ हमारे देश की रक्षा करते हैं. क्लब के युवा अध्यक्ष श्री विक्रांत सिंह ने कहा, इस वर्ष का विषय केवल सजावट नहीं है. यह मातृभूमि के प्रति समर्पण और हमारे सशस्त्र बलों के वीर पुरुषों और महिलाओं के प्रति सम्मान है. हमें आशा है कि इस श्रद्धांजलि को देखकर प्रत्येक आगंतुकको गर्व और कृतज्ञता की गहरी अनुभूति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel