संवाददाता, कोलकाता
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र सरकार राज्य के बीरभूम जिले की रहने वाली सोनाली बीबी खातून व उसके आठ साल के बच्चे को वापस ले आयी है, लेकिन अब भी सोनाली बीबी के पति व परिवार के अन्य चार सदस्य बांग्लादेश में ही हैं. शुक्रवार को साेनाली बीबी के पिता ने अपने दामाद व परिवार के अन्य सदस्यों को भारत वापस लाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अभी कोई ठोस निर्देश नहीं दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर केंद्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए अपना पक्ष रखने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई अब छह जनवरी को होगी.
इस संबंध में तृणमूल के राज्यसभा सांसद और पश्चिम बंगाल प्रवासी श्रमिक कल्याण पर्षद के चेयरमैन समीरुल इस्लाम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को बांग्लादेश में फंसे चार लोगों के डॉक्यूमेंट्स जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा : मैं भारतीय न्यायपालिका का सम्मान करता हूं और हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. समीरुल ने कहा कि सोनाली की शारीरिक स्थिति और उनकी मौजूदा स्थिति के बारे में पूछा है. सोनाली और उसके बच्चे को देश वापस लाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी गयी. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट की दखल से सोनाली और उसके बच्चे को देश वापस लाया गया. हालांकि सोनाली और उसका बच्चा देश लौट आये, लेकिन उसके पति, स्वीटी बीबी और उसके दो नाबालिग बेटे बांग्लादेश में ही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

