21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा में मां शीतला की ऐतिहासिक स्नान यात्रा आज

उत्तर हावड़ा के सलकिया में शीतला माता की ऐतिहासिक स्नान यात्रा मंगलवार को है और इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

परीक्षा केंद्र के आसपास और अन्य महत्वपूर्ण चौराहों पर उपलब्ध रहेंगे टोटो

संवाददाता, हावड़ा.

उत्तर हावड़ा के सलकिया में शीतला माता की ऐतिहासिक स्नान यात्रा मंगलवार को है और इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है.

स्नान यात्रा के बीच माध्यमिक की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को घर से सेंटर जाने और और सेंटर से घर जाने में परेशानी नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर पुलिस की ओर से दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. स्नान यात्रा के दिन मंगलवार दोपहर 11 बजे से बाली से फांसीतला मोड़, जीटी रोड, गिरीश घोष रोड, बनारस रोड, श्री अरविंद रोड, सलकिया स्कूल रोड के अलावा उत्तर हावड़ा की ओर आने वाली सभी सड़कों पर स्नान यात्रा खत्म नहीं होने तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा, लेकिन माध्यमिक परीक्षा देने जाने वाले परीक्षार्थियों के किसी भी वाहन पर यातायात प्रतिबंध लागू नहीं होगा. इसके लिए ट्रैफिक विभाग को एहतियात बरतने के लिए कहा गया है.

विद्यार्थियों और अभिभावकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए शहर के सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी. परीक्षा केंद्र के आसपास और अन्य महत्वपूर्ण चौराहों पर टोटो की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक जाने और परीक्षा के बाद घर वापस लौटने में सुविधा हो. सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन की मदद से स्नान यात्रा की निगरानी रखी जायेगी. किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. स्नान यात्रा के दौरान मेडिकल टीमों को भी तैयार रखा जायेगा. आग लगने जैसी स्थिति से निबटने के लिए दमकल को भी तैयार रखने की योजना है. मुख्य स्थानों पर पुलिस सहायता शिविर खोले जायेंगे. पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि माध्यमिक परीक्षार्थियों को सेंटर तक जाने में दिक्कत नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel