20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखेंगे मेयर

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना कोलकाता नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती है. लाख कोशिशों के बावजूद निगम सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और खरीद ब्रिकी पर रोक नहीं लगा पा रहा है.

कोलकाता. सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाना कोलकाता नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती है. लाख कोशिशों के बावजूद निगम सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और खरीद ब्रिकी पर रोक नहीं लगा पा रहा है. ऐसे में अब कार्रवाई के लिए मेयर फिरहाद हकीम पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखेंगे. वहीं निगम का कहना है कि महानगर में जल जमाव के 50 फीसदी मामलों में सिंगल यूज प्लास्टिक जिम्मेवार है. पॉलीथिन की निगम सीवरेज जाम हो जाता है. जिसके कारण निकासी व्यवस्था प्रभावित होती है. इस संबंध में बुधवार को निगम के मासिक अधिवेशन में तृणमूल पार्षद अयन चक्रवर्ती द्वारा सदन एक प्रस्ताव पेश किया गया था. इस प्रस्ताव में उन्होंने कोलकाता में हुए मूसलाधार बारिश का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की. उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अमेंडमेंट रूल्स का जिक्र किया.इस संशोधित कानून के तहत कार्रवाई करने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स गठन किये जाने की मांग की. इस इस प्रस्ताव पर मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर हम प्रतिबंध नहीं लगा पा रहा रहे हैं. उन्होंने बकाया कि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अमेंडमेंट रूल्स 2022 में विधानसभा से पारित किया गया था. इस कानून के अनुसार, विक्रेता पर 500 एवं क्रेता पर 50 रुपये जुर्माना लगाया जा सकता है, पर इसके बाद भी हम प्रतिबंध नहीं लगा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोलकाता की ड्रेनेज सिस्टम काफी उन्नत है, फिर भी जलजमाव हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक जलजमाव ही नहीं, पर्यावरण के लिए भी नुकसानदेह है. जमीन में दब जाने के कारण प्लास्टिक का एक लेयर बन जाता है, जिसके कारण जमीन के भीतर जल प्रवेश नहीं कर पाता और प्लास्टिक जहर का रूप लेता रहता है.

पर्यावरण मंत्री को लिखेंगे पत्र :

मेयर ने कहा कि उक्त कानून के तहत जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान है, पर निगम खुद किसी पर जुर्माना नहीं लगा सकता है, क्योंकि निगम के पास पुलिस नहीं है. अगर कोई व्यक्ति जुर्माना नहीं देता है तो हम उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. ऐसे में प्लास्टिक पर पूरी तरह के प्रतिबंध लगाने के लिए पर्यावरण विभाग को सामने आना होगा. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही पर्यावरण विभाग को पत्र लिखेंगे, ताकि पुलिस की मदद से प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि कोलकाता में सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाले कारखानों पर निगम की ओर से कार्रवाई की गयी है, पर अन्य राज्यों से सिंगल यूज पालीथिन बंगाल व कोलकाता में प्रवेश कर रहे हैं. इसलिए पुलिस की मदद से ही इस पर पूरी तरह से रोक लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel