इडी की कार्रवाई कोलकाता. राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुईं नियुक्तियों में कथित अनियमितता व शिक्षक नियुक्ति घोटाले में धनशोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों ने बुधवार को राज्य के संशोधनागार विभाग व सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग विभाग के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा से मैराथन पूछताछ की. बुधवार को उन्हें सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी कार्यालय बुलाया गया था. वह सुबह 10.30 बजे केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. वह अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लाये थे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे इडी द्वारा तलब किये जाने को लेकर कुछ सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया. खबर लिखे जाने तक उनसे पूछताछ जारी थी. सूत्रों के अनुसार, शिक्षक नियुक्ति घोटाले में पहले गिरफ्तार हो चुके तृणमूल कांग्रेस के निलंबित नेता कुंतल घोष की डायरी में 100 से ज्यादा लोगों के नाम मिले थे, जिनमें सिन्हा के नाम का भी उल्लेख था. उसके बाद ही इडी की जांच के दायरे में वह भी आ गये. इस साल 22 मार्च को इडी ने सिन्हा के बीरभूम के बोलपुर स्थित आवास पर करीब 14 घंटे तक छापेमारी की थी. अभियान के दौरान उनकी संपत्ति से संबंधित कई दस्तावेज, एक मोबाइल फोन और 40 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी जब्त की गयी थी. मंत्री यह स्पष्ट नहीं कर सके थे कि उनके आवास पर इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों रखी गयी थी. केंद्रीय एजेंसी ने सिन्हा के आवास पर उस समय छापा मारा था, जब वह बोलपुर से लगभग 90 किलोमीटर दूर मुरारई में अपने पैतृक आवास पर थे. बाद में सिन्हा को बोलपुर वापस आने को कहा गया और वहां उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि जांच में मिले तथ्यों को लेकर ही सिन्हा को इडी ने तलब किया था. बताया जा रहा है कि उनसे उनकी संपत्तियों से संबंधित कुछ तथ्यों की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही वित्तीय लेन-देने से जुड़े कुछ प्रश्न भी पूछे गये हैं. हालांकि, जांच के बाबत इडी के अधिकारियों ने पूछताछ को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है