12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीटागढ़ के कई इलाके जलमग्न भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

सोमवार रात से लगातार हुई बारिश के कारण उत्तर 24 परगना जिले के कई इलाके जलमग्न हो गये.

नगरपालिका पर काम न करने का आरोप लगाया

बैरकपुर. सोमवार रात से लगातार हुई बारिश के कारण उत्तर 24 परगना जिले के कई इलाके जलमग्न हो गये. इसी क्रम में टीटागढ़ नगरपालिका के कई वार्डों में भारी जल जमाव हो गया. टीटागढ़ के एपी देवी रोड के बाजार इलाके से लेकर कई अंचलों में जल जमाव देखा गया. इसे लेकर मंगलवार को भाजपा ने जल जमाव के खिलाफ मछली पकड़ने वाले जाल और कागज से बनी नावों को पानी में छोड़कर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया. मौके पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कौस्तव बागची, भाजपा के बैरकपुर विधानसभा संयोजक विशाल जायसवाल, टीटागढ़ मंडल के पूर्व अध्यक्ष धर्मपाल प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

मौके पर श्री बागची ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि टीटागढ़ नगरपालिका की ओर से सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर कोई काम नहीं किया गया है, जिसके कारण टीटागढ़ के कई वार्डों में जल निकासी की समस्या है. यहां बदहाल ड्रेनेज सिस्टम के कारण जल निकासी नही हो पा रही है, जिसकी वजह से नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है. इसकी वजह से कई तरह की बीमारियों का खतरा भी बन गया है. इसके खिलाफ ही विरोध जताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel