बैरकपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के जागुलिया इलाके में सड़क दुर्घटना में बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन के कार चालक की मौत हो गयी. मृतक का नाम शेख अब्दुल जईत (38) है. वह बैरकपुर का निवासी था. जानकारी के अनुसार, वह नगरपालिका का अस्थायी कर्मचारी था. वह मंगलवार को नदिया के हरिणघाटा स्थित अपने ससुराल से बाइक से बैरकपुर अपने घर लौट रहा था, तभी जागुलिया इलाके में तेज रफ्तार एक मालवाही लॉरी ने टक्कर मार दी. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास ने अपने कार चालक के इस दुर्घटना में मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शेख अब्दुल पिछले 12 वर्षों से कार चालक के तौर पर काम करता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बीटी रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल कर पुलिस उस लॉरी की तलाश में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

