18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के औरैया सड़क हादसे में मारे गये बंगाल के लोगों के परिजनों को सरकार देगी दो-दो लाख रुपये, ममता व विजयवर्गीय ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ओरैया में सड़क हादसे में मारे गये बंगाल के लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गयी है. राज्य के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में ट्वीट किया गया है. इसमें बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार तीन/चार लोगों की उत्तर प्रदेश के ओरैया में दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर संवेदना व्यक्त करती है. पुरुलिया में अपने घर आते वक्त उनकी मौत हुई. बंगाल सरकार की ओर से मृत श्रमिकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देगी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ओरैया में सड़क हादसे में मारे गये बंगाल के लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गयी है. राज्य के गृह विभाग की ओर से इस संबंध में ट्वीट किया गया है. इसमें बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार तीन/चार लोगों की उत्तर प्रदेश के ओरैया में दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर संवेदना व्यक्त करती है. पुरुलिया में अपने घर आते वक्त उनकी मौत हुई. बंगाल सरकार की ओर से मृत श्रमिकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देगी. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) और भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने शोक व्यक्त किया है.

Also Read: राज्य सरकार को नहीं, सीधे जनता को पैकेज मिलने से तृणमूल हताश : दिलीप घोष

शनिवार को एक ट्वीट के जरिये मृत श्रमिकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ममता ने लिखा : औरैया में हुई भयावह दुर्घटना से मैं शोकाहत हूं. इस हादसे में जिन श्रमिक भाई- बहनों ने अपनी जान गंवायी है. उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं तथा उनकी आत्मा की शांति की कामना करती हूं. इस हादसे में जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. आपको बता दें कि शनिवार तड़के औरैया में हुए भयावह सड़क हादसे में 24 श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि 27 लोग घायल हो गये. घायलों में से 15 की हालत नाजुक बतायी गयी है.

Also Read: ‘मिसिंग ममता’, भय पेयेचे ममता’ के बाद बंगाल भाजपा ने शुरू किया ‘ममताडाहाफेल’ अभियान

दूसरी ओर, भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर श्रमिकों की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि श्रमिकों के असमय मौत के समाचार से द्रवित हूं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel