हुगली. पांडुआ में शुक्रवार को एक अज्ञात हमलावर ने काम से लौट रही थी महिला के गर्दन पर तेज हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया. पीड़ित महिला जूट मिल में काम करके घर लौट रही थीं. घायल महिला का नाम श्रावणी मलिक (36) है. वह पांडुआ के गोजिना दासपुर में साइकिल से घर लौट रही थी. घटना गुरुवार की रात करीब नौ बजे हुई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर के पास ही किसी ने उसे रोककर गले पर चाकू मार दिया. घायल महिला को पहले पांडुआ ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, फिर पुलिस ने उसे चुंचुड़ा इमामबाड़ा अस्पताल पहुंचाया. महिला शादीशुदा हैं, लेकिन पिछले पांच वर्षों से मायके में रह रही है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह हमला लूट के इरादे से हुआ हो सकता है. महिला ने पुलिस को बताया कि वह आरोपी को पहचान नहीं सकी. महिला के पिता, रवि मलिक ने बताया कि उनकी बेटी काम से लौट रही थी, तभी पीछे से किसी ने चाकू से वार किया. बेटी हमलावर को पहचान नहीं पायी. पुलिस को संदेह है कि इस घटना में किसी परिचित व्यक्ति का हाथ हो सकता है. पांडुआ थाने की पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है