11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली से फुटबॉल मैच फिक्सिंग गिरोह का सरगना गिरफ्तार

फुटबॉल मैच फिक्सिंग मामले में बहूबाजार थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर लालबाजार की टीम ने जांच तेज करते हुए गिरोह के कथित सरगना अब्दुल राशिद को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है.

बैंकशाल कोर्ट ने आरोपी को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

संवाददाता, कोलकाता

फुटबॉल मैच फिक्सिंग मामले में बहूबाजार थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर लालबाजार की टीम ने जांच तेज करते हुए गिरोह के कथित सरगना अब्दुल राशिद को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, राशिद इस मैच फिक्सिंग रैकेट के मुख्य संचालकों में से एक है.

सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि फिक्सिंग से कमाई गयी रकम क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से निकाली जाती थी. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाने के बाद शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने अब्दुल राशिद को 20 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. इस मामले में इससे पहले क्लब मालिक आकाश दास, मीडिया मैनेजर राहुल साहा और सुजय भौमिक को गिरफ्तार किया जा चुका है.

तीनों को भी शुक्रवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने सुजय भौमिक को 13 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का निर्देश दिया. वहीं, आकाश दास और राहुल साहा को न्यायिक हिरासत (जेल कस्टडी) में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel