7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर

पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन चिकित्सा सेवाओं पर असर की आशंका बढ़ गई है.

पुरुलिया. पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के दूसरे दिन चिकित्सा सेवाओं पर असर की आशंका बढ़ गई है. कुल 94 इंटर्न डॉक्टर सोमवार से कार्य बहिष्कार पर हैं.

इंटर्नों की प्रमुख मांग है कि पुरुलिया शहर स्थित पुराने कैंपस से सभी चिकित्सा विभागों को हातोआड़ा कैंपस में स्थानांतरित किया जाए और मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की आधारभूत संरचना का विकास किया जाए. वर्तमान में कॉलेज के दो कैंपस – पुरुलिया टाउन और हातोआड़ा में विभाग अलग-अलग संचालित होते हैं, और इनके बीच लगभग छह किलोमीटर की दूरी है. इंटर्न और चिकित्सक कहते हैं कि रोजाना इन दो कैंपसों के बीच आना-जाना कठिन है, विशेषकर रात में सुरक्षा को लेकर गंभीर समस्या है. इंटर्न डॉक्टरों ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध जताया. इंटर्न डॉक्टर अरित्र मुखर्जी ने कहा कि यह आंदोलन उनकी सुरक्षा और शिक्षा दोनों के हित में है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इसी मांग को लेकर आंदोलन हुआ था और प्रशासन ने समय पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन एक वर्ष बाद भी ठोस कदम नहीं उठाये गये.

प्रशासन की प्रतिक्रिया : चिकित्सा अधीक्षक सह उप-प्राचार्य सुकमल बिषयी ने कहा कि प्रशासन छात्रों की चिंताओं के प्रति संवेदनशील है और इस मुद्दे को जल्द सुलझाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले वर्ष की मांग पर काम धीरे-धीरे हो रहा है और छात्रों की मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel