11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएससी ने 9वीं और 10वीं के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिस्ट जारी की

9वीं और 10वीं के लिए शिक्षक नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिस्ट शुक्रवार को स्कूल सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जारी की गयी.

संवाददाता, कोलकाता

9वीं और 10वीं के लिए शिक्षक नियुक्ति के लिए इंटरव्यू लिस्ट शुक्रवार को स्कूल सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जारी की गयी. स्कूल सर्विस कमीशन ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है. जो लोग इन्फॉर्मेशन वेरिफिकेशन के लिए एलिजिबल हैं, उनकी सूची भी जारी की जायेगी. उन उम्मीदवारों को पहले वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, स्कूल सर्विस कमीशन ने कहा है कि उन्हें इंटरव्यू के लिए कब बुलाया जायेगा, इसकी घोषणा बाद में की जायेगी. जिनके नाम इंटरव्यू के लिए जारी किये जायेंगे, उन्हें पहले वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा. वेरिफिकेशन हो जाने के बाद, स्कूल सर्विस कमीशन उनको फाइनली कॉल करेगा.

कमीशन सूत्रों के अनुसार, 9वीं और 10वीं के लिए शिक्षक नियुक्ति के लिए इंटरव्यू के नतीजे एसएससी की वेबसाइट के जरिए पता किये जा सकते हैं. एसएससी दो वेबसाइटों पर सूची करेगा. 9वीं और 10वीं के लिए शिक्षकों की कुल 23,212 वैकेंसी है और 2,93,192 उम्मीदवार थे. 2025 टीचर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा सात सितंबर को हुई थी.

उसके बाद, लिखित परीक्षा का रिजल्ट 24 नवंबर को जारी किया गया. सब्जेक्ट के हिसाब से एलिजिबल और वेटिंग में नये उम्मीदवार के न्यूतम स्कोर क्या हैं? क्या सभी एलिजिबल लोगों को नौकरी मिल जायेगी, इसको लेकर उम्मीदवार असमंजस में हैं. जो अयोग्य हैं, उन्हें मौका नहीं मिलेगा, उनका सर्विस पीरियड 31 दिसंबर को खत्म हो जायेगा. सब्जेक्ट के हिसाब से एलिजिबेल और वेटिंग में नये उम्मीदवार के लिए न्यूनतम स्कोर जानने के लिए अभ्यर्थी उत्सुक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel