22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज जानेवाली ट्रेनों के लिए अनारक्षित टिकट जारी करने में सतर्कता बरतने का दिया निर्देश

हाल के दिनों में दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद राज्यभर के स्टेशनों पर सतर्कता बरती जा रही है.

अचानक ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने पर प्रतिबंध

डीआरएम ने सियालदह स्टेशन का किया निरीक्षण

संवाददाता, कोलकाता.

हाल के दिनों में दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद राज्यभर के स्टेशनों पर सतर्कता बरती जा रही है. सोमवार को सुरक्षा तैयारियों की जायजा लेने के लिए डीआरएम सियालदह दीपक निगम ने सियालदह स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम ने सियालदह मंडल में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई दिशा निर्देश दिये हैं. इसमें मुख्य तौर पर उन्होंने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए अनारक्षित टिकट जारी करने से पहले सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. ताकि अनारक्षित टिकट बिक्री में अचानक वृद्धि का आकलन किया जा सके और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए आवश्यक त्वरित कार्रवाई की जा सके.

प्रयागराज जाने वाली या वहां से गुजरने वाली ट्रेनों के प्रस्थान करने वक्त प्लेटफॉर्म पर पर्याप्त आरपीएफ अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. प्रयागराज/ वाराणसी/ दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने वाली लगभग सभी ट्रेनें जैसे सियालदह-अजमेर, सियालदह-आनंद विहार संपर्क क्रांति, सियालदह-बीकानेर दुरंत, सियालदह राजधानी, सियालदह-जम्मू तवी हमसफर एक्सप्रेस आदि स्लीपर या एसी के लिए बुकिंग करने पर आइआरसीटीसी की वेबसाइट में “रिग्रेट” दिखा रहा है. इस महीने की 24 तारीख तक सियालदह से कुंभ तीर्थयात्रियों के लिए आरक्षित श्रेणियों में टिकट उपलब्धता लगभग खत्म हो चुका है. ऐसे में इन ट्रेनों के रवानगी के समय किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अनारक्षित टिकट जारी करने में पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सभी संबंधित कर्मचारियों से बात की और जरूरी निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें