14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यूटाउन अग्निकांड की सीएम ने दिये जांच के आदेश

न्यूटाउन के पास झुग्गी बस्ती में बुधवार रात लगी भीषण आग की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिये हैं. गुरुवार सुबह से ही इलाके के अलग-अलग हिस्सों से धुआं निकलता दिखायी देता रहा.

कोलकाता. न्यूटाउन के पास झुग्गी बस्ती में बुधवार रात लगी भीषण आग की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दिये हैं. गुरुवार सुबह से ही इलाके के अलग-अलग हिस्सों से धुआं निकलता दिखायी देता रहा. इस आग में कई झोपड़ियां पूरी तरह जल गयी और सौ से अधिक परिवारों के सिर से छत छिन गयी. प्रभावित लोग गुरुवार को राहत शिविरों में शरण लेने को मजबूर हुए. भयानक अग्निकांड की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने दमकल मंत्री सुजीत बसु से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली और पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला मजिस्ट्रेट शशांक शेट्टी सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार सुबह बस्ती के विभिन्न इलाकों का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित परिवारों से भी बातचीत की और हालात का जायजा लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार इस आग में कम से कम 300 परिवार बेघर हो गये हैं. प्रशासन की ओर से स्थिति का आकलन किया जा रहा है. आग में पीड़ितों के सभी जरूरी दस्तावेज जल गये हैं.

लोगों का कहना है कि एक तरफ सिर से छत छिन गयी है और दूसरी तरफ एसआइआर के मौजूदा माहौल में दस्तावेज न होने से वे बेहद डरे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel