पत्नी के अवैध संबंधों के संदेह में घटना को अंजाम देने की आशंका
प्रतिनिधि, हुगली.
सोमवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना ने हुगली जिले के तारकेश्वर थाना अंतर्गत तालपुर पश्चिम पाड़ा इलाके को झकझोर कर रख दिया. संदेह है कि पत्नी के किसी अन्य पुरुष से अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति ने पहले पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या की, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक व्यक्ति का नाम अधीर मंडल (48) है, जो पेशे से सब्जी विक्रेता था. मृत पत्नी का नाम नयनतारा मंडल (38), जो साड़ी बेचकर परिवार चलाने में मदद करती थी. परिवार सूत्रों के अनुसार, इस दंपती की दो बेटियां हैं. इनमें से एक विवाहित है जबकि दूसरी 10 वर्ष की है.
स्थानीय लोगों व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक तनाव चल रहा था. अधीर मंडल को संदेह था कि उनकी पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध है. इसी बात को लेकर शुक्रवार की रात दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. सोमवार की सुबह जब उनकी छोटी बेटी ट्यूशन पढ़ने बाहर गयी, तभी अधीर ने घर में रखी सब्जी काटने वाली बैठी से पत्नी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी और फिर कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तारकेश्वर थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्णु राय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद और पत्नी के चरित्र पर संदेह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है