18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sweet Potato Benefits: शकरकंद स्वाद में ही नहीं, सेहत के लिए भी है बेहद फायदेमंद, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान

Sweet Potato Benefits: शकरकंद खाने में ही स्वादिष्ट नहीं, सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. तो आइए जानते हैं शकरकंद खाने से मिलने वाले कमाल के फायदे के बारे में.

Sweet Potato Benefits: हेल्दी और टेस्टी खाने की जब भी बात आती है तो उसमें स्वीट पोटैटो (शकरकंद) भी शामिल होता है. इसे स्वीट पोटैटो कहा जाता है. स्वीट पोटैटो एक सिंपल सब्जी ही नहीं बल्कि हेल्थ प्रॉब्लम का भी बहुत बड़ा समाधान है. स्वीट पोटैटो न सिर्फ स्वाद बल्कि सेहत के लिए भी वरदान है. इसे खाने के बहुत सारे फायदे हैं. स्टार्च युक्त स्वीट पोटैटो पोषक तत्वों से भरपूर है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाव होता है. आइए अब स्वीट पोटैटो खाने से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानते हैं.

स्वीट पोटैटो खाने के फायदे

आंखों के लिए फायदेमंद

इसमें विटामिन ए होने की वजह से यह आंखों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है. मुख्य रूप से आंखों की रोशनी कम होने वालों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होती है.

पाचन समस्या से राहत

फाइबर की अधिक मात्रा होने की वजह से स्वीट पोटैटो पाचन में मददगार होता है. इसे खाने से कब्ज की समस्या दूर रहती है.

ब्लड शुगर कंट्रोल

स्वीट पोटैटो खाने से ब्लड शुगर के लेवल में तेजी से वृद्धि नहीं होती है. यह मुख्य रूप से डायबिटीज के मरीजों को ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है.

सूजन कम करने में मददगार

इसमें सूजन-रोधी यौगिक होने की वजह से यह शरीर में सूजन को कम करने में सहायता करता है. यह मुख्य रूप से हृदय रोग, कैंसर और गठिया जैसी पुरानी बीमारियों में राहत देती है. 

इसे भी पढ़ें: Sweet Potato Toast Recipe: बच्चों के लिए ब्रेकफास्ट हो या ईवनिंग स्नैक, बिना ब्रेड सिर्फ 5 मिनट में बनाएं हेल्दी स्वीट पोटैटो टोस्ट

हेल्दी हार्ट में सहायक

स्वीट पोटैटो ब्लड प्रेशर के लेवल को कंट्रोल करके और दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम करता है. इससे स्वस्थ रहने में मदद मिलती है.

हेल्दी स्किन में मददगार

स्वीट पोटैटो में विटामिन सी होने की वजह से यह स्किन को हेल्दी रखता है. यह विटामिन त्वचा को सूरज की रोशनी से होने वाले नुकसान से बचाता है.

पोषक तत्वों से भरपूर

स्वीट पोटैटो विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन बी 6 जैसे जरूरी विटामिनों से भरपूर होते हैं. इसका सेवन करने से स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने और इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में मदद मिलता है. 

इसे भी पढ़ें: Sweet Potato Recipe: सर्दियों में शकरकंद से बनाएं ऐसी हेल्दी और टेस्टी रेसिपी जो हर किसी को भा जाए

इसे भी पढ़ें: Sweet Potato Sabji: कम समय में बनाएं हेल्दी और टेस्टी शकरकंद की सब्जी, बच्चे से लेकर बड़ों तक सबको आएगी पसंद 

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel