8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालदा : एचएस परीक्षा में तलाशी को लेकर तनाव, शिक्षकों पर हमला, छह जख्मी

बुधवार को उच्च माध्यमिक की अंग्रेजी की परीक्षा थी. नकल रोकने के लिए अन्य परीक्षा केंद्रों की तरह चामग्राम हाइस्कूल (मालदा) में भी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही थी.

संवाददाता, कोलकाता

बुधवार को उच्च माध्यमिक की अंग्रेजी की परीक्षा थी. नकल रोकने के लिए अन्य परीक्षा केंद्रों की तरह चामग्राम हाइस्कूल (मालदा) में भी परीक्षार्थियों की तलाशी ली जा रही थी. इसी बात से कुछ छात्र नाराज हो गये. परीक्षार्थियों के एक वर्ग ने शिक्षकों पर भी हमला कर दिया. इस घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ. परीक्षार्थियों के हमले में छह शिक्षक घायल हो गये. इनमें से दो की हालत गंभीर है. घटना बुधवार को मालदा के वैष्णवनगर थाना अंतर्गत चामग्राम हाइस्कूल की है.

घटना के बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गयी कि वैष्णवनगर थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस वर्ष चामग्राम हाइस्कूल में कंडीटोला हाई मदरसा, सूजापुर हाइस्कूल और परलालपुर हाइस्कूल के अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गयी हैं. परीक्षा शुरू होने पर कई शिक्षक मुख्य द्वार के सामने मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की तलाशी ले रहे थे. तभी परीक्षार्थियों के एक वर्ग ने विरोध प्रदर्शन किया. इससे परीक्षार्थियों की शिक्षकों से बहस हो गयी. आरोप है कि कुछ परीक्षार्थियों ने अचानक शिक्षकों पर हमला कर दिया, इससे परीक्षार्थियों और संबंधित स्कूल प्राधिकारियों के बीच तनाव पैदा हो गया.

बाद में वैष्णवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. काउंसिल के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने बुधवार को मालदा में परीक्षा केंद्र का दौरा किया. उन्होंने इस घटना पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘मैंने घटना के बारे में सुना है. इसमें चार से छह शिक्षक घायल हो गये. उनमें से दो के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं. वे अस्पताल में भर्ती हैं. मैंने रिपोर्ट भेज दी है. प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.’

उन्होंने कहा, ‘तलाशी लेना एक सामान्य प्रक्रिया है. इस तरह की घटना पूरे राज्य में कहीं और नहीं हुई है. हम सोच-समझकर कदम उठायेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel