कल्याणी. नदिया जिले से फिर चार बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार किये गये. जानकारी के अनुसार शनिवार रात अंधेरे में घुसपैठिये सीमा पार कर बांग्लादेश जाने की फिराक में थे. उसी वक्त पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. घटना नदिया जिले के हांसखाली थाना इलाके की है. आरोप है कि वे तस्करों की मदद से दो महीने पहले भारत आये थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चारों घुसपैठिये शनिवार रात सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे. आरोपियों के नाम जसीमुद्दीन (42), बहारुल शेख (50), कुद्दुस सरदार (28) और अकलीमा सरदार (23) बताये गये हैं. जसीमुद्दीन का घर बांग्लादेश के महेशपुर में है. खुलना में अकलीमा सरदार और बहारुल शेख का घर है. वहीं, क़ुद्दुस नरैल में रहती है. ये सभी नदिया जिले की सीमा को पार कर हांसखाली इलाके में रह रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है