कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में शनिवार को तृणमूल कांग्रेस व एसएफआइ छात्र यूनियनों के सदस्यों के बीच हुई झड़प के बाद दिन भर परिसर में स्थिति तनावपूर्ण रही. आरोप है कि एसएफआइ के समर्थकों ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के वाहन पर हमला किया.
इतना ही नहीं एसएफआइ समर्थकों पर नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर, जेयू के पूर्व विभागाध्यक्ष, इग्नू के पूर्व पीवीसी और नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजरी बोर्ड टू पीएम के सदस्य रहे प्रोफेसर ओमप्रकाश मिश्रा के साथ भी धक्का-मुक्की करने का आरोप है. आरोप है कि एसएफआइ समर्थकों ने काफी दूर तक उनका पीछा किया और उन्हें धक्का भी मारा. दरअसल, जेयू कैंपस में शनिवार को तृणमूल समर्थित शिक्षक संगठन की बैठक के दौरान विश्वविद्यालय में रणक्षेत्र जैसा नजारा देखने को मिला. प्रोफेसर मिश्रा को परिसर में तेज कदम बढ़ाते हुए देखा गया. उनके पीछे खड़े छात्र चिल्ला रहे थे : सर! अब तो माफी मांगिए. तभी प्रोफेसर मिश्रा को यह कहते सुना गया : तुम मुझे क्यों पीट रहे हो. बदले में एक प्रदर्शनकारी कहता है : सर, आपको माफी मांगनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है