23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को ले जा रही पूलकार में लगी आग

उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में स्कूली बच्चों को घर ले जा रही पूलकार में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

पूलकार में सवार 14 बच्चों को सुरक्षित बचाया गया

संवाददाता, कोलकाता.

उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में स्कूली बच्चों को घर ले जा रही पूलकार में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ ही मिनट में वैन पूरी तरह जल कर स्वाहा हो गयी. हालांकि चालक की तत्परता से पूलकार में सवार सभी 14 बच्चों को सकुशल वैन से निकाल लिया गया. घटना प्रधान नगर थाना अंतर्गत देवीडांगा इलाके में मंगलवार की दोपहर हुई.बताया जा रहा कि प्रधान नगर थाना अंतर्गत देवीडांगा स्थित एक सनराइज स्कूल का वैन बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था. वैन में करीब दर्जनों बच्चे थे. तभी बाबूबासा इलाके से गुजरते समय चालक की नजर वैन से निकलती चिंगारी पर पड़ी. जिसे देख चालक ने आनन-फानन में सड़क किनारे वैन को खड़ी कर स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को उतार दिया. बच्चों के उतरते ही वैन धू-धू कर जलने लगी. चालक की सूझबूझ और तत्परता से सभी बच्चे बाल-बाल बच गये. घटना के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गयी. दमकल के आने से पहले वैन पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी.

इधर, घटना के बाद अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वैन काफी पुरानी हो चुकी थी. जिसे बदलने के लिए कई बार स्कूल प्रबंधक को कहा गया था. इस पर स्कूल प्रबंधक ने ध्यान नहीं दिया. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. प्रधान नगर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें