जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण
प्रतिनिधि, खड़गपुर.
झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर के बागेश्वर इलाके में डुलुंग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नदी पर बना फेयर वेदर ब्रिज पानी में डूब गया. इससे इलाके में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है और स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नदी उफान पर है. बढ़े हुए जलस्तर से पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बावजूद इसके, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करते नजर आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नदी को पार करने के लिए दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
हर साल बारिश के मौसम में फेयर वेदर ब्रिज पानी की चपेट में आ जाता है. ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी ओवरब्रिज के निर्माण की मांग दोहराई है ताकि इस समस्या से स्थायी राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

