ईडी ने धनबाद के तीन बड़े कोयला कारोबारियों व उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी दी दबिश
संवाददाता, कोलकाता
अवैध कोयला खनन, तस्करी व घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल व झारखंड के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी कोयला कारोबारियों की अवैध आय और हवाला नेटवर्क की जांच से जुड़ी है.
बताया जा रहा है कि इस दिन कोलकाता से सटे सॉल्टलेक व राजारहाट इलाके में दो लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. ईडी के अभियान के दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान भी साथ थे. अभियान के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज व कुछ डिजिटल उपकरण जब्त किये जाने की बात सामने आयी है. हालांकि, अभियान को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं बताया गया है. बताया जा रहा है कि ईडी ने धनबाद के तीन बड़े कोयला कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी इस दिन दबिश दी है. कुछ कारोबारियों पर अवैध कोयला खनन और काली कमाई को रियल एस्टेट व ट्रेडिंग कंपनियों में निवेश करने का आरोप है.
ईडी अधिकारियों को आशंका है कि कोयला के अवैध कारोबार से जुटाये गये धन को हवाला नेटवर्क के जरिये दूसरी जगहों पर स्थानांतरित किया गया है. इससे पहले, 21 नवंबर को भी धनबाद के कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार और उससे जुड़े मनी लाॅन्ड्रिंग नेटवर्क पर ईडी ने छापेमारी की थी. उस रेड में कई करोड़ रुपये व चल-अचल संपत्ति का सुराग मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

