Table of Contents
ED Interrogates Neha Sharma: सट्टेबाजी ऐप (बेटिंग ऐप्स) से जुड़े धनशोधन मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है. एजेंसी ने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड के एक्टर्स-ऐक्ट्रेसेज और क्रिकेटर्स से पूछताछ की है. उर्वसी रौतेला, मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हाजरा के बाद ईडी ने अभिनेत्री नेहा शर्मा से पूछताछ की है.
ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच ‘1एक्सबेट’ से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ
मॉडल और ऐक्ट्रेस नेहा शर्मा मंगलवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच ‘1एक्सबेट’ से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. अधिकारियों ने बताया कि नेहा शर्मा (38) का बयान धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है.
ED Interrogates Neha Sharma: विज्ञापनों के जरिये सट्टेबाजी मंच से जुड़ी हैं नेहा!
माना जा रहा है कि शर्मा कुछ विज्ञापनों के माध्यम से सट्टेबाजी मंच से जुड़ी हुई हैं. संघीय जांच एजेंसी ने इससे पहले इसी मामले में पूर्व क्रिकेटरों शिखर धवन और सुरेश रैना से इसी तरह पूछताछ के बाद उनकी 11.14 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिना अनुमति भारत में काम कर रहा था ‘1एक्सबेट’- ईडी
कुराकाओ में पंजीकृत, ‘1एक्सबेट’ को पोर्टल द्वारा सट्टेबाजी उद्योग में 18 वर्षों के अनुभव के साथ विश्व स्तर पर मान्यताप्राप्त सट्टेबाज ऐप बताया गया है. ईडी ने कहा कि ‘1एक्सबेट’ भारत में बिना अनुमति के काम कर रहा था और सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से भारतीय यूजर्स को लक्षित करने के मकसद से विज्ञापनों का इस्तेमाल कर रहा था.
युवराज सिंह समेत 2 क्रिकेटर की संपत्ति हो चुकी है कुर्क
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में भारत में वास्तविक धन वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून लाया गया है. इस मामले में 2 क्रिकेटरों की संपत्ति कुर्क किये जाने के अलावा ईडी ने इस जांच के तहत खेल जगत की हस्तियां युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला (‘1एक्सबेट’ की भारतीय ब्रांड एंबेसडर), मिमी चक्रवर्ती (तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद) और अंकुश हाजरा (बंगाली अभिनेता) से भी पूछताछ की.
इसे भी पढ़ें
पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग के नाम पर ठगी करने वाले 7 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार
निवेश और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले चाइनीज नेटवर्क गिरोह के 7 एजेंट गिरफ्तार
Online Satta : ऑनलाइन सट्टा पर ईडी का शिकंजा, गूगल और मेटा रडार पर
ED ने शिखर धवन को भेजा नोटिस, ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

