18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की

पूर्व रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी तथा मालदा टाउन से चर्लापल्ली के बीच चलेंगी.

यात्रियों को मिलेंगे 5,900 अतिरिक्त बर्थ

संवाददाता, कोलकातापूर्व रेलवे ने दो और होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेनें सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी तथा मालदा टाउन से चर्लापल्ली के बीच चलेंगी. इससे यात्रियों को 5900 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे. 03105 सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी होली स्पेशल 16 व 18 मार्च को सियालदह स्टेशन से रात 11:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वापसी में 03106 न्यू जलपाईगुड़ी-सियालदह होली स्पेशल 17 एवं 19 मार्च को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 1:05 बजे सियालदह पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में नैहाटी, बंडेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज जंक्शन, जंगीपुर रोड, मालदा टाउन, बारसोई, किशनगंज और अलुआबारी रोड स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणियों के डब्बे होंगे.

वहीं, 03430 मालदा टाउन- चर्लापल्ली होली स्पेशल 18 मार्च को मालदा टाउन स्टेशन से शाम 6:10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन तड़के 4:00 बजे चर्लापल्ली पहुंचेगी. वापसी में 03429 चर्लापल्ली-मालदा टाउन होली स्पेशल 20 मार्च को शाम 4:50 बजे चर्लापल्ली से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5:10 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में न्यू फरक्का, बरहरवा, रामपुरहाट, बोलपुर (शांतिनिकेतन), बर्दवान, डानकुनी सहित 28 स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में जनरल सेकंड क्लास, स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी की बोगियां होगी. उपरोक्त ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग की तारीख जल्द घोषित की जायेगी.

दपूरे ने होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की

कोलकाता. यात्रियों की सहूलियत के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) ने होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. स्पेशल ट्रेन सांतरागाछी से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, बरौनी से पोदोनूर, पटना से गोंदिया और मालदा टाउन से चारलापल्ली (सिकंदराबाद) तक चलेगी.06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 10 और 14 मार्च को सांतरागाछी स्टेशन से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 3:30 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. 06077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से 8, 12 मार्च को रात 11:45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 7:15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. यह ट्रेन एसईआर क्षेत्राधिकार में बालेश्वर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी.08898 पटना-गोंदिया स्पेशल 12,13 मार्च को पटना स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:30 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी. 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल स्टेशन 11, 12 मार्च को गोंदिया स्टेशन से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:00 बजे पटना पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची मुरी और बोकारो स्टील सिटी में रुकेगी.इसी तरह से 06055 पोदोनूर-बरौनी स्पेशल 8, 15 मार्च को सुबह 11:45 बजे पोदोनूर स्टेशन से रवाना होगी. इसी तरह से 03430 मालदा टाउन-चारलापल्ली स्पेशल 18 मार्च को मालदा टाउन से शाम 6.10 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन तड़के 4.00 बजे चारलापल्ली स्टेशन पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें