लोगों ने बस में की तोड़फोड़ सड़क जाम कर प्रदर्शन
बैरकपुर. बेलघरिया थाना अंतर्गत निमता मार्ग पर सोमवार को दो बसों के बीच आगे निकलने की होड़ में टक्कर के बाद एक डिलीवरी ब्वॉय गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक चालक एक मिनी बस के पहिये के नीचे आ गया. गंभीर रूप से घायल डिलीवरी ब्वॉय तन्मय बोस (35) को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बेलघरिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वह हालीशहर का निवासी बताया जा रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बसें तेज गति से चल रही थीं और आगे निकलने की होड़ के दौरान हुई टक्कर के कारण तन्मय बाइक से गुजरते समय मिनी बस के नीचे फंस गया. उधर, हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने बस में तोड़फोड़ की और सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलने पर बेलघरिया और निमता थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया.
पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस जब्त कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

