हल्दिया. राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में नियुक्ति घोटाले के बाद अदालत के निर्देश पर कई शिक्षकों की सेवाएं रद्द की गयी हैं. इन्हीं में से एक शिक्षिका अर्पिता दास माइति (35) की मौत हो गयी है. उनकी मृत्यु से पूरे इलाके में शोक की लहर है. अर्पिता दास माइति मेचेदा के काकडिही की निवासी थीं और तामलुक डहरपुर तपशिली हाई स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं. उन्होंने 2016 में स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के माध्यम से नौकरी पायी थी, लेकिन हाल ही में अदालत के आदेश के बाद उनकी नौकरी चली गयी. बताया जा रहा है कि नौकरी जाने के साथ ही नवीनतम एसएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड भी रद्द कर दिया गया था, जिससे वह गहरे अवसाद में चली गयीं. पिछले कुछ महीनों से वह मानसिक तनाव और न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से जूझ रही थीं. गुरुवार रात कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

