मुख्य आरोपी की पत्नी से जबरन बनाता था अवैध संबंध
क्राइम सीन रीक्रिएशन में हुआ खुलासा, दंपती ने मिलकर की थी हत्या
संवाददाता, बारासात.
दत्तपुकुर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 15 दिनों बाद आखिरकार मृत युवक का सिर मंगलवार को बामगाछी के पश्चिम मुराली इलाके से बरामद कर लिया गया. मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मोहम्मद जलील गाजी ने पूछताछ में बताया था कि 400 ग्राम सोने के बंटवारे को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया था. मंगलवार को पुलिस की टीम जलील गाजी को लेकर क्राइम सीन रीक्रिएशन करने पहुंची. दत्तपुकुर थाना अंतर्गत छोटो जागुलिया के मालियापुर ग्राम में एक खेत के पास से हजरत का सिर विहीन शव मिला था. वहां जलील ने पूरी घटना बतायी. इसके बाद उसने पास के जलाशय से मृतक का सिर निकाल कर पुलिस को सौंपा.
उसने बताया कि हजरत उसकी पत्नी के साथ जबरन अवैध संबंध बनाया था. अक्सर दवा खाकर आता था और उसकी पत्नी पर शारीरिक अत्याचार करता था. वारदात वाले दिन वह उसकी पत्नी सुफिया खातून के घर गया था. सुफिया उससे तंग आ गयी थी. उसने हजरत को मना भी किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. इस कारण उसने हजरत की हत्या की साजिश रची. घर आने पर पत्नी सुफिया के साथ मिलकर उसने उसकी हत्या कर दी. उसे खेत के पास लेकर गया. आगे सुफिया थी. हजरत उसके पीछे चल रहा था. उसके पीछे वह धारदार हथियार लेकर जा रहा था. सुफिया ने भी अपने हाथ में हथौड़ा छिपा रखा था. इसी बीच उसने धारदार हथियार से हजरत पर कई वार कर उसे जमीन पर गिरा दिया. सुफिया ने भी हथौड़े से एक बार प्रहार किया. फिर उसने धारदार हथियार से हजरत के सिर को धड़ से अलग कर दिया. उसका गुप्तांग भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें हजरत के मौसेरा भाई ओबेदुल्ला व उसकी पत्नी पूजा दास उर्फ निशा एवं जलील व उसकी पत्नी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है