कोलकाता. महानगर के बांसद्रोणी थानाक्षेत्र में स्थित एक फ्लैट में मां-बेटे का सड़ागला शव मिलने से सनसनी फैल गयी. घटना नॉर्दर्न पार्क में मंगलवार दोपहर 2.30 बजे की है. मृतक मां-बेटे का नाम फ्लैट में शिला दासगुप्ता (69) और सुतीर्थ दासगुप्ता (38) बताया गया है. दोनों को उनके बेडरूम में पड़ा पाया गया. खबर पाकर बांसद्रोणी थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि पति की मौत के बाद मां-बेटे पुरी में अपने फ्लैट को बेचकर गत एक वर्ष पांच महीने पहले इलाके में फ्लैट खरीदकर रह रहे थे. दोनों ही बीमार थे, उनके शव के पास से दवा का खोल भी मिला है.
कैसे हुआ खुलासा
पुलिस सूत्र बताते हैं कि उनके कमरे से काफी तेज दुर्गंध निकल रहा था. दोनों को पिछले तीन-चार दिन पहले कमरे से बाहर नहीं निकलते देखा गया था. इसके बाद किसी की नजर उनपर नहीं पड़ी थी. इसके कारण आसपास रहनेवाले लोगों ने उनके रिश्तेदार कुणाल दास को सूचित किया. कुणाल ने बांसद्रोणी थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद कुणाल के साथ पुलिस की टीम वहां पहुंची और फ्लैट का दरवारा जो भीतर से बंद था, उस दरवाजे को तोड़कर भीतर पहुंची तो शिला दासगुप्ता और उनके बेटे सुतीर्थ दासगुप्ता को उनके बेडरूम में मृृत पाया. काफी दिन पहले मौत होने से शव सड़ने लगा था, जिससे दुर्गंध बाहर आ रही थी.पुरी से कोलकाता हुए थे शिफ्ट
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे ओडिशा के पुरी के रहने वाले थे. मृतका के पति वहां एक कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में काम करते थे. वहीं उनकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद पुरी में शारदा देवी रोड पर उनका एक घर था, जिसे उन्होंने बेच दिया और कोलकाता आ गये. मृतक सुतीर्थ को कुछ मानसिक समस्या थी और वह एचटीएन का मरीज था. उनकी मां मृतक शिला दासगुप्ता की भुवनेश्वर में हाल ही में ब्रेन की सर्जरी हुई थी. पुलिस को उनके बिस्तर पर दवा की कई खाली खोल मिले हैं. दोनों का ढाकुरिया में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी मौत कैसे हो गयी, पुलिस इसका पता लगाने के लिए चिकित्सकों से उनकी राय ले रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

