घाटों पर ड्रोन से की गयी निगरानी
संवाददाता, हावड़ा.
महालया के पावन अवसर पर हावड़ा के सभी घाटों (हुगली नदी) पर पूर्वजों की स्मृति में तर्पण करने पहुंचे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. शहर के चांदमारी घाट, शिवपुर घाट, तेलकल घाट, बांधाघाट, रामकृष्णपुर घाट सहित अन्य घाटों पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और स्नान कर अपने पूर्वजों का तर्पण किया. इस मौके पर घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर के सभी घाटों पर बेरिकेडिंग की गयी थी. ड्रोन के जरिये भी सभी घाटों की निगरानी की गयी. स्पीड बोट और स्टीमर को घाटों पर तैनात रखा गया था. आपातकालीन स्थितियों से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन समूह के सदस्यों को तैनात रखा गया था. बड़े घाटों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम को तैनात किया गया था. पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी खुद रामकृष्णपुर घाट समेत विभिन्न घाटों का जायजा लेने पहुंचे थे. खबर लिखे जाने तक शहर में किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

