कोलकाता. गार्डेनरीच की घटना के बाद से ही कोलकाता नगर निगम ने अवैध निर्माण को लेकर जीरो टालरेंस की नीति अपनायी है. अब अवैध निर्माणों को तत्काल ध्वस्त करने व रोक लगाने के लिए लिए निगम की केंद्रीय विध्वंस टीम का गठन किया गया है. यह टीम केंद्रीय स्तर पर काम करेगी. हालांकि इसका नियंत्रण निगम का बिल्डिंग विभाग ही करेगा. अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए भवन विभाग में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जहां यह निर्णय लिया गया. इस टीम का गठन कुछ विशिष्ट कारणों से किया गया है. इसमें अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त करने का उचित प्रबंधन भी शामिल है. अनधिकृत निर्माण को रोकने के लिए उचित निगरानी सुनिश्चित की जायेगी. इस टीम का काम ऐसे विध्वंस कार्य के दौरान उत्पन्न होने वालीं तनावपूर्ण स्थितियों से निबटना भी है. केंद्रीय टीम बिल्डिंग विभाग के उप मुख्य अभियंता (नाॅर्थ) की देखरेख में काम करेगी. टीम का नेतृत्व एक कार्यकारी अभियंता करेंगे. इसके अलावा एक उप सहायक अभियंता और सात सहायक अभियंता भी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है