संवाददाता, कोलकाता
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी होली के बाद लंदन दौरे पर जायेंगी. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 21 मार्च को दुबई होते हुए लंदन जायेंगी. वह 29 मार्च को कोलकाता वापस लौटेंगी. वह 27 मार्च को लंदन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी.
गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री ने खुद बताया था कि उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की ओर से आमंत्रित किया गया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री 21 मार्च को कोलकाता से विमान से दुबई के लिए रवाना होंगी. वहां से वह लंदन जायेंगी. ऑक्सफोर्ड में भाषण देने के अलावा ममता बनर्जी के कई अन्य कार्यक्रम भी हैं. मुख्यमंत्री वहां औद्योगिक चैंबर के कार्यक्रम में शामिल होंगी. वह और उद्याेगपतियों के साथ बैठक करेंगी.
नबान्न के सूत्रों के अनुसार, लंदन में पश्चिमी बंगाल औद्योगिक विकास निगम, फिक्की और यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल के सहयोग से 25 मार्च को एक उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया गया है. ममता बनर्जी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगी.
औद्योगिक सम्मेलन में राज्य के शीर्ष उद्योगपतियों के भी भाग लेने की उम्मीद है. इसके बाद 27 मार्च को मुख्यमंत्री ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देंगी. उल्लेखनीय है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, नवंबर 2023 में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर जोनाथन मिची ने सीएम ममता बनर्जी को विश्वविद्यालय आने का निमंत्रण दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है