17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यापारियों के हित में मुख्यमंत्री ने बोर्ड के गठन का किया एलान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को व्यापारियों के लिए कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की. बोर्ड में व्यापारियों के प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी होंगे.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को व्यापारियों के लिए कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की. बोर्ड में व्यापारियों के प्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी होंगे. सीएम ने यह एलान नेताजी इंडोर स्टेडियम में कंफेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीडब्ल्यूबीटीए) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में की.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के व्यापारी ही यहां की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ हैं. उनके विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने राज्य के व्यापारियों के लिए पश्चिम बंगाल व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बोर्ड के सदस्य व्यापारी संगठन के ही लोग होंगे. साथ ही इसमें कुछ सरकारी अधिकारियों को भी शामिल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस बोर्ड के माध्यम से व्यापारियों की समस्या का त्वरित समाधान किया जायेगा, साथ ही अन्य आवश्यक मदद भी की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बोर्ड में सभी जिलों के डीएम, एसपी व जिलों के औद्योगिक चेंबर के सदस्यों को शामिल किया जायेगा. उन्होंने चैंबर से 15 दिनों के अंदर प्रतिनिधियों के नाम भेजने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिलों से नाम मिलने के बाद अगले सात दिन के अंदर बोर्ड के सदस्यों के नाम की घोषणा की जायेगी.

ट्रेडर्स को जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए डब्ल्यूबी-ट्रेड्स पोर्टल का किया अनावरण: मुख्यमंत्री ने नेताजी इंडोर स्टेडियम से व्यापारियों की सुविधा के लिए डब्ल्यूबी-टेड्स नाम का नया पोर्टल लॉन्च किया. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि ट्रेडर्स को सरकारी काम पूरा करने के बाद पैसे मिलने में कोई दिक्कत न हो. सरकारी काम पूरा करने के बाद ट्रेडर्स को उक्त पोर्टल पर जानकारी अपलोड करनी होगी. उसके बाद, इस पोर्टल से जुड़े 72 बैंक और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ट्रेडर्स को जल्द से जल्द फंड का भुगतान कर देंगे. इसके अलावा, ट्रेडर्स उस पोर्टल के जरिये व्यापार संबंधी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित विभाग इसका समाधान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel