खड़गपुर. जिले के दांतन थाना अंतर्गत वामनपुकुर इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और सड़क किनारे जल से भरे गड्ढे में जा गिरी. हादसे में कार सवार एक बच्चा सहित तीन लोग घायल हो गये, हालांकि सभी की जान बच गयी. स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. सूत्रों के अनुसार, कार ओडिशा के पुरी से खड़गपुर की ओर आ रही थी. रास्ते में अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया, जिससे यह दुर्घटना हुई. टक्कर के बाद कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दांतन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

