कोलकाता. कमीशन को लेकर बस मालिकों और चालकों के बीच चल रहे विवाद ने शुक्रवार को 240 नंबर रूट की बस सेवाओं को ठप कर दिया. अचानक बसें नहीं चलने से आम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. 240 नंबर रूट की बसें बागबाजार बस स्टैंड से गोल्फ ग्रीन तक चलती हैं. यह रूट सियालदह और जादवपुर होते हुए गुजरता है, इसलिए इसे महानगर का सबसे व्यस्त मार्ग माना जाता है. पिछले पांच दिनों से चल रहे विवाद के कारण बसों का परिचालन लगातार प्रभावित हो रहा था, लेकिन शुक्रवार को स्थिति पूरी तरह ठप हो गयी. चालकों का आरोप है कि बस मालिक उन्हें उनका कमीशन देने से वंचित कर रहे हैं.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि विवाद का मुख्य कारण बसों की दैनिक कमाई और उसके हिसाब-किताब को लेकर चला आ रहा मतभेद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

