13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“29 लाख लेकर भागा बीएसएफ कर्मी अरेस्ट

उसपर आरोप है कि महिला को ठगने के बाद वह ड्यूटी पर न जाकर बेहला के बूड़ो शिवतला में मिठाई की एक दुकान में मैनेजर की नौकरी की आड़ में छिपा था.

गिरफ्तारी से बचने के लिए मिठाई की दुकान में छुपा हुआ था आरोपी कोलकाता. एक महिला को प्रेम के जाल में फंसा कर उसे पेट्रोल पंप खरीद देने का लालच देकर उससे 29 लाख रुपए हड़पने के बाद से फरार हुए एक बीएसएफ के कर्मी को गरियाहाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी फरार बीएसएफ कर्मी का नाम गौतम हल्दर बताया गया है. उसपर आरोप है कि महिला को ठगने के बाद वह ड्यूटी पर न जाकर बेहला के बूड़ो शिवतला में मिठाई की एक दुकान में मैनेजर की नौकरी की आड़ में छिपा था. दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट थाने के ओसी अंजन सेन और अधिकारी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस की टीम ने बेहला की उस दुकान में छापा मारा और मिठाई की दुकान से गौतम हाल्दार नामक आरोपी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने कहा, गौतम का मूल घर नादिया जिले में है. कांस्टेबल गौतम हाल्दार राजारहाट में बीएसएफ कार्यालय में कार्यरत था. अंत में, पीड़ित महिला ने गौतम हलदर के खिलाफ गुड़ियाहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. तब से आरोपी का मोबाइल फोन बंद था. मोबाइल फोन कॉल सूची में कुछ संपर्कों के नंबरों के आधार पर, पुलिस ने एक जांच शुरू की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel