कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश को नाकाम कर एक बांग्लादेशी घुसपैठिये के मार गिराया. मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार तड़के दार्जिलिंग जिले के खालपाड़ा गांव के पास हुई.
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 15 से 20 बांग्लादेशी बदमाशों के एक समूह ने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर तक प्रवेश कर लिया था. प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों की मवेशियों और प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के लिए भारतीय क्षेत्र के बदमाशों से साठगांठ है. उन्होंने बताया कि जब बीएसएफ के गश्ती दल ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो सभी बदमाशों ने धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया. उन्होंने पथराव भी किया. बदमाशों ने एक जवान से उसका हथियार छीनने की कोशिश की. प्रवक्ता ने कहा: अपनी जान को खतरा महसूस करते हुए जवान ने अपनी राइफल से गोली चलायी और बदमाश भाग गये. उन्होंने बताया कि एक बांग्लादेशी व्यक्ति मारा गया और बीएसएफ का एक जवान ‘बुरी तरह घायल’ हो गया.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा पर लगी सुरक्षा बाड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया था. बदमाशों द्वारा तस्करी का प्रयास किये जा रहे दो मवेशियों को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

