कोलकाता. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पश्चिम बंगाल की ओर से बुधवार को माध्यमिक की परीक्षा के संचालन के लिए एक विशेष अधिसूचना जारी की है. जारी विज्ञप्ति में बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली के हवाले से सूचना दी गयी है कि कई शिक्षक इलेक्शन कमिशन द्वारा जारी निर्देशानुसार कार्य कर रहे हैं. स्पेशल इंटेंसिव रिविजन ऑफ इलेक्टोरल रोल्स वैरीफिकेशंस फेस सात फरवरी, 2026 तक ठीक से प्लानिंग करने की अपील की गयी है. इसमें अलग-अलग जिलों के डीएम को सूचित किया गया है. माध्यमिक परीक्षा दो फरवरी से 12 फरवरी, 2026 से शुरु हो रही है, जिसमें लगभग 10,79,897 छात्रों ने परीक्षा के लिए नामांकन किया है. परीक्षा के लिए 2682 सेंटर व वैन्यु तय किये गये हैं.
परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएम को पत्र लिखा गया है, ताकि टीचर्स की ड्यूटी को सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

